PM नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेंट की चादर, दरगाह में शुरु हुआ 811वां उर्स


प्रधानमंत्री पिछले 8 सालों से मुख्तार अब्बास नकवी के हाथों दरगाह के लिए चादर भिजवाते रहे हैं।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने हर साल की तरह इस बार भी अजमेर शरीफ के लिए चादर भिजवाई है। आपको बता दें कि दरगाह में 811वां उर्स शुरू हो गया है और पीएम मोदी हर साल अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भिजवाते हैं। इसी सिलसिले में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इन्हीं के हाथों पीएम मोदी ने दरगाह के लिए चादर भिजवाई है। पिछले साल आठवीं बार पीएम मोदी की तरफ से दरगाह में चादर चढ़ाई गई थी। इस साल उर्स की शुरुआत होने के बाद भी न तो पीएम की चादर पहुंची और न ही कोई सूचना। लेकिन अब इनसे जुड़े सवालों का अंत हो गया है।

 

पिछले 8 सालों से भिजवा रहे चादर

पीएम मोदी पिछले 8 सालों से लगातार अजमेर शरीफ उर्स के लिए चादर भिजवाते रहे हैं। इससे पहले तक हर बार पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी यह चादर और पीएम का संदेश लेकर पहुंचते रहे। लेकिन इस साल उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई। प्रधानमंत्री मोदी चादर के साथ एक खास संदेश भी भिजवाते हैं। पिछले साल 2022 में उन्होंने संदेश में लिखा था कि ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर विश्वभर में उनके अनुयायियों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। दुनिया को मानवता का संदेश देने वाले महान सूफी संत के उर्स के अवसर पर अजमेर शरीफ में चादर भेजते हुए मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *