डेस्क, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सबसे बड़ी खबर ये है कि डेढ़ साल तक वनवास झेलने वाले युवा ओपनर पृथ्वी शॉ की आखिरकार टीम में वापसी हो गई है. BCCI ने शुक्रवार 13 जनवरी की देर रात न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए भी स्क्वॉड का ऐलान किया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होगी, जिसके बाद 27 जनवरी से 3 मैचों की ही टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. इन दोनों सीरीज के लिए केएल राहुल और अक्षर पटेल को पारिवारिक कारणों से इन दोनों सीरीज से आराम दिया गया है. इसका फायदा अन्य खिलाड़ियों को मिला है.
पृथ्वी शॉ की डेढ़ साल बाद वापसी
टी20 स्क्वॉड से सबसे बड़ी खबर पृथ्वी शॉ की वापसी रही. पृथ्वी ने भारत के लिए अपना पिछला इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर खेला था. तब पृथ्वी ने अपना टी20 डेब्यू किया था और पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. इसके बाद से ही उनकी टीम में वापसी नहीं हुई थी. हालांकि, इसके बाद से पृथ्वी ने रनों का IPL के अलावा घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया था. हाल ही में पृथ्वी ने असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में ताबड़तोड़ 379 रन बनाए थे और आखिरकार इस प्रदर्शन ने उनकी वापसी पक्की की.
सैमसन ड्रॉप या अनफिट?
वहीं सेलेक्टर्स ने एक बार फिर संजू सैमसन को मौका नहीं दिया है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेने वाले संजू सैमसन को पहले मैच के दौरान चोट लग गई थी. इसके चलते वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. उन्हें ODI सीरीज में नहीं चुना गया था. हालांकि, BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में सैमसन की चोट पर कोई अपडेट नहीं दिया है, जिससे एक बार फिर सवाल उठ गए हैं कि क्या उन्हें ड्रॉप किया गया है या वह फिट नहीं थे.
वहीं नई सेलेक्शन कमेटी ने चौंकाते हुए हैदराबाद के विकेटकीपर केएस भरत को पहली बार ODI टीम में जगह दी है. भरत ही टेस्ट सीरीज के लिए भी भारत के मुख्य विकेटकीपर होंगे. वहीं टी20 सीरीज के लिए जितेश को इशान के बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है. हालांकि, स्पिनर रवि बिश्नोई को फिर से जगह नहीं मिल पाई है.
भारत का ODI स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.