रायपुर. नए साल की शुरूआत में ही केंद्रीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं. आगामी 7 जनवरी को वे कोरबा का दौरा कर सकते हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नही हुई है लेकिन भाजपा के लोग इसे तय बता रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम का इंतजार है लेकिन संभवत: पूरे एक दिन का दौरा कार्यक्रम तय हुआ है. अमित शाह कोरबा में बैठक ले सकते हैं साथ ही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा भी कर सकते हैं. भाजपा की कोशिश होगी कि वे राजधानी रायपुर होते हुए जाएं और उनकी एक आमसभा करने का प्रयास भी किया जा रहा है हालांकि यह सब अभी प्रस्तावित है लेकिन शाह कोरबा आ रहे हैं, यह तय है.
इधर भाजपा के शिखर नेताओं में से एक अमित शाह के दौरे को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. यह पार्टीगत प्रवास होगा या व्यक्तिगत, कहना मुश्किल है लेकिन कोरबा जैसे शहर में अमित शाह का दौरा कार्यक्रम कई चर्चाओं को जन्म दे रहा है. कहा जा रहा है कि दौरे के पीछे लोकसभा चुनाव की संभावनाएं हो सकती हैं लेकिन कोरबा जिले में अमित शाह का प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम ने कई चचाओं को जन्म दे दिया है.