नववर्ष का शुभारंभ कन्या लग्न में होगा। सूर्योदय धनु लग्न में रहेगा। विकास के दृष्टिकोण से नववर्ष भारत के लिए अच्छा रहेगा।
नववर्ष-2023 रविवार को अश्विनी नक्षत्र में प्रारंभ होगा। नववर्ष में 94 दिन सर्वार्थसिद्धि योग, 21 दिन अमृत सिद्धि योग, चार गुरु पुष्य, दो बार रवि पुष्य के अलावा अन्य दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा। नए वर्ष में चातुर्मास की जगह पंचम मास रहेगा। पंडित रामजीवन दुबे ने बताया नववर्ष के पहले दिन सूर्योदय काल के समय चंद्रमा मेष राशि, गुरु मीन राशि, मार्गी बुध अस्त होगा तथा शनि मकर राशि में चलित रहेंगे। वर्ष 2023 के कई महत्वपूर्ण योग बन रहे हैं। नववर्ष का शुभारंभ कन्या लग्न में होगा। सूर्योदय धनु लग्न में रहेगा। विकास के दृष्टिकोण से नववर्ष भारत के लिए अच्छा रहेगा।
नववर्ष में यह रहेगा ग्रहों का परिवर्तन
नववर्ष में सूर्य 15 जनवरी को धनु से मकर में प्रवेश करेगा। चंद्र सवा दो दिन में बदलते रहेंगे। मंगल 12 मार्च रात्रि एक बजे से वृषभ से मिथुन राशि, बुध सात फरवरी से धनु से मकर, गुरु 22 अप्रैल को मीन से मेष राशि, शुक्र 22 जनवरी को मकर से कुंभ, शनि 17 जनवरी को मकर से कुंभ राशि, राहु 30 अक्टूबर को मेष से मीन राशि, केतु 30 अक्टूबर को तुला से कन्या राशि में प्रवेश करेगा।
पंद्रह जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति
14 जनवरी को सुर्य धनु से मकर में रात्रि 3:10 पर प्रवेश करेंगे। 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पूर्व पुण्यकाल सुर्योदय से अस्त तक दिनभर रहेगा। पवित्र नदियों में स्नान दान पुण्य होंगे।
नववर्ष 2023 में शुभ विवाह की तिथियां
जनवरी : 15, 16, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27-10 दिन।
26 जनवरी बसंत पंचमी को शादियों का अबूझ महुर्त।
फरवरी : एक, छह, सात, आठ, नौ, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 27, 28-18 दिन
18 फरवरी महाशिवरात्रि पर परिघ व शिवयोग में वर्षों बाद शादी के लिए अबूझ मुहूर्त रहेगा। इस दिन विवाह समारोह की तिथि बेहद शुभ है।
मार्च : एक, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 11, 13, 14-नौ दिन
15 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन के सूर्य खरमास में शादियां बंद रहेंगी।
गुरू शुक्र 21 मार्च से 29 अप्रैल तक अस्त रहेंगे।
22 अप्रैल को अक्षय तृतीया शादी का अबूझ महुर्त माना गया है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार गुरू अस्त होने के कारण शादी वर्जित मानी गई हैं। शादियां नहीं होंगी