Twitter Down in India: ट्विटर को हाल ही में Tesla के CEO एलॉन मस्क ने खरीदा था। 44 अरब की इस डील के बाद से ही इस कंपनी में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। सोमवार से यूजर्स ट्विटर ब्लू की सदस्यता खरीद सकेंगे।
रविवार को काफी देर तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ठप रहा। कई यूजर्स ने ट्विटर के डाउन होने ट्विटर नहीं चलने की शिकायत की। एक वेबसाइट के मुताबिक, भारत में शाम करीब 7 बजे 2,838 आउटेज (Outage) की जानकारी मिली। कई यूजर्स अपनी टाइम लाइन रिफ्रेश नहीं कर पा रहे थे, जबकि प्लेटफॉर्म पर कई अकाउंट्स सस्पेंड दिखाई दे रहे थे। ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क(Elon Musk) की तरफ से एक ट्वीट करने के कुछ घंटों बाद कथित तौर पर ट्विटर डाउन हुआ। इसमें एलॉन मस्क ने कहा, “बॉट्स को कल आश्चर्य होने वाला है।’ हालांकि, सोशल मीडिया कंपनी की ओर से इस तरह की किसी भी समस्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई यूजर्स ने कमेंट किया कि ट्विटर ऐप केवल एंड्रायड हैंडसेट पर डाउन था। कुछ ने दावा किया कि ऐप कुछ नेटवर्क पर काम कर रहा था और कुछ दूसरे पर डाउन था। एक ट्विटर यूजर ने दावा किया कि VPN कनेक्शन के साथ ट्विटर ठीक काम कर रहा है। 61% यूजर्स ने ट्विटर मोबाइल ऐप के साथ समस्याओं की जानकारी दी, जबकि 37% ने ट्विटर वेबसाइट के साथ समस्याओं की शिकायत की। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि ट्विटर उनके लिए डाउन हो गया है।