बच्‍चों से बोले मंत्री कवासी लखमा- मैं तो बिना पढ़े लिखे मंत्री बन गया, मेरे चक्‍कर में मत फंसना, खूब पढ़ो लिखो और आगे बढ़ो


छत्‍तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री कवासी लखमा कहते दिख रहे हैं कि मैं तो बिना पढ़े मंत्री बन गया हूं। मेरे चक्‍कर में फंसो तुम। अच्‍छे से पढ़ो लिखो और खूब तरक्‍की करो।

जगदलपुर। छत्‍तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री कवासी लखमा कहते दिख रहे हैं कि मैं तो बिना पढ़े मंत्री बन गया हूं। मेरे चक्‍कर में फंसो तुम। अच्‍छे से पढ़ो लिखो और खूब तरक्‍की करो। मंत्री कवासी लखमा के इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

दरअसल, वाणिज्य कर उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा बीजापुर पहुंचे थे। नैमेड में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए थे। यहां उन्‍होंने स्‍कूली बच्‍चों को साइकिल वितरित किया। इसी बीच मंत्री लखमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्‍चों से कहा, आप लोगों को यहां देखकर बहुत अच्‍छा लग रहा है। बच्‍चों आप लोग खूब पढ़ो और आगे बढ़ो।

प्रभारी मंत्री ने दी नौ करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों की सौगात

वाणिज्य कर उद्योग व आबकारी तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने भैरमगढ़ प्रवास के दौरान 9 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों की सौगात दी। वहीं नगरीय क्षेत्र में पहली बार वन अधिकार पत्र प्रदाय किाय गया। जिसमें 140 हितग्राही को मंत्री लखमा द्वारा पट्टा प्रदाय किया गया, पहली बार नगरीय क्षेत्र में पट्टा वितरण से लोगों में उत्साह का माहौल दिखा।

प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीजापुर की दशा और दिशा में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। बीजापुर जिला विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुसार ग्रामीण, किसान आदिवासी के हित में विभिन्ना योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। आज सुदूर क्षेत्रों में वन अधिकार पत्र दिया जा रहा है। सिर्फ पट्टा देने का काम सरकार नहीं कर रही बल्कि ग्रामीण आदिवासी किसानों को समृद्ध बनाने आजिविका व आर्थिक गतिविधियों से जोड़ रहे हैं। वन अधिकार प्राप्त किसानों के जमीन को समतलीकरण, उनके खेत में डबरी निर्माण कर मछली पालन, पशुपालन, कृषि उद्यानिकी जैसे फसल लेने को प्रेरित किया जा रहा है। बहुत कुछ परिवर्तन बीजापुर में हुआ है जिससे ग्रामीण अंचल सुदूर क्षेत्र के आदिवासियों की खुशी की लहर है।

ऐतिहासिक मंदिर कोदई माता परिसर का होगा सुंदरीकरण

बीजापुर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर उद्योग (आबकारी) तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जैतालूर के ऐतिहासिक व प्राचीन मंदिर कोदई माता का दर्शन कर पूजा-अर्चना कर जिले की सुख समृद्धि की कामना की व ग्राम पंचायत ईटपाल को चार करोड़ 19 लाख रुपये की विभिन्ना विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 50 लाख की लागत से जिले के प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिर कोदई माता मंदिर जैतालूर के मेला प्रागंण स्थल के सौन्दर्यीकरण कार्य। दो करोड़ 62 लाख की लागत से गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना ईटपाल में। ईटपाल, जैतालूर और मांझीगुड़ा में कांक्रीट सड़क, नाली, पुल, पुलिया, बाऊंड्री वाल जैसे विभिन्ना विकास कार्यों के लिए चार करोड़ 19 लाख रुपये की सौगात दी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *