नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग और डायरेक्शन के लोग दीवाने हो रहे हैं। हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर भी अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ और अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ जैसी फिल्मों के बजाए लोग ‘कांतारा’ देखना पसंद कर रहे हैं। सिनेमाघर मालिक भी हिन्दी फिल्में हटाकर स्क्रीन स्पेस इस कल्चरल ड्रामा फिल्म को दे रहे हैं।
कांतारा ने किया कमाल
‘कांतारा’ हिन्दी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने 21 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म का तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वीकेंड से पहले ही ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। कोईमोई की रिपोर्ट्स के अनुसार ‘कांतारा’ ने गुरुवार को 2 करोड़ का कलेक्शन किया और इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई पहुंच गई 51.50 करोड़ के करीब। बता दें कि ‘कांतारा’ एक एवरेज बजट में बनी फिल्म है। ये अलग-अलग भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म (सभी भाषाओं को मिलाकर) अब दुनिया भर में 350 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। यह फिल्म PS-1 (हिन्दी) से भी कहीं अधिक बड़ी हिट है। ऐश्वर्या राय की ‘पीएस-1’ का बजट ‘कांतारा’ से लगभग 20 गुना है ज्यादा है, बावजूद इसके ऋषभ शेट्टी ने इसकी हिन्दी कमाई का लगभग आधा हिस्सा बटोर लिया है।