छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह से मतदानकेंद्रों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। एक लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर जनता के साथ-साथ नेताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चूका है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने अपना कीमती वोट डाला है। सावित्री मंडावी ने चारामा ब्लॉक के तेलगरा गांव में मतदान किया है।
निर्वाचन अधिकारियों ने रविवार को बताया, ‘पांच दिसंबर को भानुप्रतापपुर में स्वतंत्र और निष्पक्ष उपचुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। वोटों की गिनीत आठ दिसंबर को होगी।’
अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को होने वाले मतदान में क्षेत्र के एक लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता, एक लाख 555 महिला मतदाता और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है।
जिले के भानुप्रतापपुर उपचुनाव के निर्दलिय उम्मीदवार पूर्व आईपीएस अकबर राम कोर्राम पारंपरिक सियासी दलों से हटकर सर्व आदिवासी समाज की ओर से निर्दलिय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं. बस्तर पुलिस (Police) के डीआईजी पद से रिटायर हुए अकबर राम कोर्राम को आदिवासी पसंद कर रहे हैं. इन्हें जिताने के लिए गांव-गांव कसमें खाई जा रही हैं कि लोग भाजपा और कांग्रेस का साथ न देकर इन्हें ही समर्थन देंगे, इसके बाद चुनाव सियासी तौर पर दिलचस्प हो गया है. इसके बाद यह कहना अनुचित नहीं होगा कि भानूप्रतापपुर उपचुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष में फंस गया है. भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार को सर्व आदिवासी समाज के निर्दलीय उम्मीदवार अकबरराम कोर्राम कड़ी चुनौती दे रहे हैं.