रायपुर, स्कूलों में अर्धवार्षिकी परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी कर दिया है। सभी बीईओ और प्राचार्यों को जारी निर्देश में परीक्षा शेड्यूल के साथ-साथ 10 बिंदुओं पर निर्देश भी जारी किया गया है। जारी निर्देश के मुताबिक 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित होगी। पहली से 8वीं तक की होने वाली परीक्षा को लेकर जारी निर्देश में 5वीं तक परीक्षा 20 दिसंबर को खत्म हो जायेगी, जबकि 8वीं तक की परीक्षा 22 दिसंबर को खत्म होगी।
पहली से 5वीं तक की परीक्षा 2 घंटे के लिए और 8वीं तक की परीक्षा 3 घंटे की होगी। परीक्षा दिवस पर शिक्षकों को विशेष परिस्थिति को छोड़कर किसी भी तरह से अवकाश नहीं दिया जायेगा। जो शिक्षक कक्षा कार्य से मुक्त रहेंगे, उन्हें मूल्यांकन कार्य में लगाया जायेगा। आकलन परीक्षा खत्म होने के एक सप्ताह के भीतर रिजल्ट तैयार करना होगा।