Congress on Brijmohan Agrawal: ‘मंत्री पद से हटने के बाद दिख रही लोगों की परेशानी’, बृजमोहन अग्रवाल के सीएम को पत्र लिखने पर कांग्रेस नेता ने कसा तंज


सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री को लगातार पत्र लिखे जाने पर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जब मंत्री थे तो उन्हें शहर की समस्याओं और मुद्दों का ख्याल नहीं आया। अब जब मंत्री पद से हटा दिया गया है, तो उन्हें लोगों की समस्याएं परेशानी दिख रही है।

उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते बृजमोहन अग्रवाल बहुत सी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं, सरकार उन समस्याओं को दूर नहीं कर पा रही है, इसलिए वे मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं, सरकार दिल्ली से चल रही है, इसलिए समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा सीएम को पत्र

Congress on Brijmohan Agrawal, रायपुर से भाजपा के सीनियर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज सीएम विष्णु देव साय को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कलाकारों के महीनों से रुके हुए रकम को जारी करने का आग्रह किया है। सांसद अग्रवाल ने कहा कि लगातार बहुत सारी चीजें अधिकारी सरकार में बैठे लोगों को बताते नहीं है, उसके कारण बहुत सी समस्याओं का समाधान नहीं होता। लगातार लोगों की समस्याएं जिसका समाधान हो सकता है, ऐसे समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर आग्रह किया है।

आपको बता दें कि संस्कृति विभाग की तरफ से साल 2023-24 और 2024-25 में आयोजित कार्यक्रमों के पश्चात कलाकारों को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया। इस गंभीर विषय को लेकर रायपुर लोकसभा सांसद एवं पूर्व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कलाकारों के समर्थन में सामने आए और सीएम साय को पत्र लिखकर जल्द से जल्द रुकी हुई राशि को जारी करने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि वरिष्ठ गायक और भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी शरद अग्रवाल ने बृजमोहन अग्रवाल को अवगत कराया था। उन्होंने कहा था कि संस्कृति विभाग ने पिछले वर्ष जून माह में ही वर्ष 2023-24 के कार्यक्रमों के भुगतान के लिए वित्त विभाग से प्रशासकीय स्वीकृति मांगी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *