CSK के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को देख क्यों चीखने लगीं काव्या मारन?


हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कमाल गेंदबाजी की. इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. हर्षल की इस गेंदबाजी के दम पर चेन्नई की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. हालांकि हर्षल पटेल की वजह से काव्या मारन काफी निराश भी हो गई थीं. दरअसल हर्षल पटेल ने फील्डिंग के दौरान एक ऐसी बचकानी गलती की जिसने जश्न मना रही काव्या को अचानक गम में डूबने पर मजबूर कर दिया. हर्षल पटेल ने आखिर ऐसा क्या किया और क्यों हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने ऐसा रिएक्शन दिया, आइए आपको बताते हैं.

हर्षल की गलती, काव्या के इमोशन
हर्षल पटेल ने दरअसल रवींद्र जडेजा का आसान सा कैच टपका दिया था. 7वें ओवर में जीशान अंसारी की गेंद पर जडेजा ने हवाई शॉट खेला. गेंद हर्षल पटेल के पास गई और उन्होंने बेहद आसान कैच टपका दिया. हर्षल पटेल की ऐसी बचकानी गलती देख काव्या मारन को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. गेंद जब हवा में थी तो काव्या मारन विकेट गिरने से पहले ही खुशी में तालियां बजा रही थीं लेकिन इसके बाद जैसे ही कैच छूटा उनकी ये खुशी गम में बदल गई.

हर्षल ने दिखाया दम
हालांकि इस गलती के बाद हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया. 8 करोड़ के इस गेंदबाज ने मैच में चार विकेट हासिल किए. पांचवें ओवर में हर्षल पटेल को लगाया गया और तीसरी ही गेंद पर उन्होंने सैम कर्रन को आउट कर दिया. इसके बाद हर्षल को 13वें ओवर में अटैक पर लगाया गया उन्होंने सीएसके की ओर से तबाही मचा रहे बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर दिया. ब्रेविस आउट होने से पहले चार छक्के लगा चुके थे. हर्षल ने तीसरी कामयाबी धोनी को आउट कर हासिल की, इसके बाद हर्षल ने 19वें ओवर में नूर अहमद को आउट कर अपने चार विकेट पूरे कर लिए.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *