Shahid Afridi: पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर भारत सरकार का एक्शन, पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक बयान पड़ा भारी


पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक बयान देना शाहिद अफरीदी को भारी पड़ गया है। भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का यूट्यूब चैनल देश में बैन कर दिया है। अब भारतीय दर्शक अफरीदी का चैनल नहीं देख सकेंगे। इससे पहले भी भारत सरकार कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले चुकी है।

गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी से पहले भी भारत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। शोएब अख्तर, राशिद लतीफ और तनवीर अहमद जैसे पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटरों के यूट्यूब चैनल भी भारत में पहले ही बैन किए जा चुके हैं। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई है, जिसमें इन खिलाड़ियों के बयानों को भारत विरोधी और भड़काऊ माना गया

भारत पर अफरीदी के बयान से मचा बवाल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर शाहिद अफरीदी ने ऐसा विवादित बयान दिया, जिसने भारत में तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया। अफरीदी ने पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाने को लेकर भारत से सबूत मांगते हुए कहा था कि किसी भी हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान पर आरोप लगाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, “भारत को पहले सबूत पेश करने चाहिए, फिर दुनिया को बताना चाहिए। कोई भी मजहब आतंक का समर्थन नहीं करता।”अफरीदी ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान को बेहतर रिश्तों की ओर बढ़ना चाहिए और आपसी टकराव से बचना चाहिए।

हालांकि, इसके बाद उन्होंने एक और विवादित बयान देते हुए भारत के मीडिया को ‘बॉलीवुड’ जैसा करार दिया और कहा कि वह इस सबका “मज़ा ले रहे थे।” उन्होंने भारतीय सेना और सुरक्षा व्यवस्था पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे भारत में उनके खिलाफ माहौल और भी अधिक गर्म हो गया है।

आतंकी हमले से दहला पहलगाम

22 अप्रैल, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। हमले के बाद देशभर में गुस्से और शोक की लहर दौड़ गई। जनता के साथ-साथ नेताओं और सामाजिक संगठनों ने भी इस क्रूर हमले की कड़ी निंदा की। इसी के साथ भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कई सख्त और निर्णायक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *