Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दिन भर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, जिससे लोग तपती गर्मी और उमस से परेशान थे। लेकिन शाम होते-होते आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई।
हालांकि इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन राजगीरों और दुकानदारों को कामकाज में रुकावट का सामना करना पड़ा।
सुकमा के दोरनापाल में तूफानी बारिश ने मचाई तबाही
सुकमा जिले के दोरनापाल इलाके में दोपहर बाद तेज आंधी और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। कई कच्चे मकानों की छतें उड़ गईं, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़कर गिर पड़े। इससे कई गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दुब्बाटोटा के पास एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। बाद में प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क से पेड़ हटाकर ट्रैफिक बहाल किया गया।
कोरबा में तीन घंटे की मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि
कोरबा जिले में सोमवार को मौसम ने बड़ा रूप बदला। सुबह जहां तेज धूप और उमस का असर था, वहीं दोपहर बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। करीब तीन घंटे तक मूसलाधार बारिश होती रही, जिससे कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी खबरें मिलीं, जिससे किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार इस बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ और एक द्रोणिका जिम्मेदार है, जो इस समय छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही है।
विभाग का कहना है कि अगले एक-दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है और कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा, तेज हवाएं और ओले गिरने की संभावना है।
ग्रामीण इलाकों में राहत कार्य शुरू
बारिश और तूफान से प्रभावित गांवों में प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। टूटे पेड़ हटाए जा रहे हैं, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रयास हो रहे हैं और जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाई जा रही है।
मौसम का यह बदलाव जहां एक ओर कृषि के लिए फायदेमंद है, वहीं दूसरी ओर जनजीवन को काफी हद तक प्रभावित कर रहा है।