पहलगाम हमले के बाद सऊदी अरब से लौटते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. बुधवार को जेद्दा से तत्काल वापस लौटते समय पीएम नरेंद्र मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरा और उसने दूसरा रास्ता चुना. बता दें, मंगलवार सुबह दिल्ली से जेद्दा जाते समय पीएम का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा था.
पीएम मोदी का ये कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़े कदम की तरह देखा जा रहा है. जहां पीएम ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि आतंकियों का समर्थन कर और भारत में अशांति फैला वह भारत के साथ रिश्तों को सामान्य नहीं कर सकता.
पाकिस्तान नहीं तो कौन सा रूट लिया विमान ने?
भारत से सऊदी अरब जाने का आसान और जल्दी का रास्ता पाकिस्तान से होकर जाता है. वहीं इसका दूसरा रूट मुंबई से अरब सागर से होते हुए है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी के विमान ने इसी रूट का ही इस्तेमाल किया है. 2019 में पुलवामा हमले के समय में भी पाकिस्तान का एयरस्पेस भारत ने इस्तेमाल करना बंद कर दिया है, साथ ही सभी तरह के संबंध भी पाकिस्तान से तोड़ दिए गए थे. पहलगाम हमला एक बार दोनों देशों के तनाव से भरे रिश्तों में घी डाल सकता है.
कैसे हुआ हमला?
मंगलवार दोपहर करीब 5 से 6 आतंकियों ने पहलगाम में घूम रहे पर्यटको पर हमला बोल दिया. हमले करने वाले सभी आतंकियों के पास AK-47 थी और उन्होंनो पर्यटको पर अंध-धुंध गोलियां चला दी. इस हमले में करीब 28 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल है.
भारत लौटते ही पीएम की हाई लेवल मीटिंग
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत लौटने के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर ही, NSA अजीत डोभाल, विदेश सचिव और विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बैठक की और पूरी घटना का ब्रीफ लिया. इसके बाद पीएम मोदी कई अधिकारियों और मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे. इस हमले के बाद पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ गुस्से की लहर है और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की जा रही है.