Dhamaal 4 Update: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज आज अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया था। ये है उनकी आने वाली फिल्म धमाल 4। एक्टर ने इसकी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो अपने सह-कलाकारों के साथ दिख रहे हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म की टीम ने मालेश्वर घाट में पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर ली है।
धमाल 4 की स्टारकास्ट
अजय देवगन ने X पर लिखा- “मज़ा फिर से वापस आ गया है! धमाल 4 की शुरुआत हो चुकी है। मालेश्वर घाट शेड्यूल खत्म, मुंबई शेड्यूल की शूटिंग शुरू! हंसी का धमाल शुरू हो चुका है!”