विराट कोहली का 110 करोड़ का रिश्ता खत्म, IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर


विराट कोहली इस वक्त आईपीएल 2025 में कमाल बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस आरसीबी को लगातार जीत पर जीत दिला रही है लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि उनका स्पोर्ट्स का सामान बनाने वाली कंपनी पूमा इंडिया से रिश्ता खत्म हो गया है. विराट कोहली पूमा इंडिया के ब्रान्ड एंबेसडर थे और अब उनकी इस कंपनी के साथ डील पूरी हो गई है. पूमा इंडिया ने विराट कोहली को 110 करोड़ रुपये में साइन किया था. लेकिन अब विराट और पूमा इंडिया के रास्ते अलग हो गए हैं.

अब गांगुली की कंपनी में विराट की एंट्री
विराट कोहली अब एजिलिटास कंपनी के साथ नाता जोड़ रहे हैं. विराट कोहली इस कंपनी में इन्वेस्टर भी हैं. इस कंपनी के एमडी अभिषेक गांगुली पहले पूमा इंडिया के साउथ-ईस्ट एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर थे. एजिलिटास कंपनी को साल 2023 में बनाया गया था और विराट कोहली ने इस कंपनी में अच्छा खासा निवेश किया है.

विराट कोहली कई कंपनियों के लिए करते हैं काम
विराट कोहली कई बड़ी कंपनियों के लिए काम करते हैं जिसमें से कई कंपनियों में विराट ने निवेश भी किया है. विराट कोहली वन 8 कम्यून, नॉइस, सन फार्मा वॉलिनी, एमआरएफ टायर्स, रेज कॉफी, फायर बोल्ट, उबर इंडिया, वीवो, बूस्ट, अमेरिकन टूरिस्टर जैसी कंपनियों से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा हिमालया, ब्लू स्टार, मायंत्रा, रॉन्ग, मोबाइल प्रीमियर लीग, ऑडी इंडिया, मान्यवर, टिसॉ जैसी कंपनियों के भी वो ब्रांड एंबेसडर रहे हैं.

IPL 2025 में विराट कोहली का कमाल प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन कमाल रहा है.इस खिलाड़ी ने 5 मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 164 रन बनाए हैं. विराट कोहली दो अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 140 से ज्यादा का है. विराट के इस प्रदर्शन की वजह से आरसीबी की टीम हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी ने तीन में से चार मैच जीते हैं.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *