Priyansh Arya Century: पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने आईपीएल में ताबड़तोड़ शतक लगाया है। उन्होंने मात्र 39 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। इस दौरान प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। चाहे दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन हों, नूर अहमद या फिर मथीशा पथिराना। प्रियांश ने सभी की गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया। हालांकि शतक पूरा करने के ठीक बाद एक और बड़ा शॉट लगाने के फेर में प्रियांश नूर अहमद के शिकार बन गए। प्रियांश आर्या ने मैदान में उतरते ही रंग दिखा दिया था। दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहने के बावजूद उन्होंने अपना गियर नहीं चेंज किया।
उछल पड़ीं प्रीति जिंटा
प्रियांश आर्या आज प्रभसिमरन सिंह के साथ ओपनिंग करने आए थे। प्रभसिमरन तो जल्दी आउट हो गए, लेकिन प्रियांश ने शुरू से ही रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने सभी गेंदबाजों को तबीयत से धुना। प्रियांश ने अपनी पारी के दौरान नौ छक्के और सात चौके लगाए। पंजाब के इस धाकड़ ओपनर ने 13वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। जैसे ही प्रियांश का शतक पूरा हुआ, पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा उछल पड़ीं।
खास लिस्ट में शुमार
आईपीएल के इतिहास में प्रियांश आर्या अब नौवें अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्होंने शतक बनाया है। अब वह शॉन मार्श, मनीष पांडे, पॉल वाल्थाटी, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, यशस्वी जायसवाल और प्रभसिमरन सिंह की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं।