नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सफर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद खत्म हो गया और ये टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। अफगानिस्तान की टीम के इस टी20 वर्ल्ड कप के बाहर होने के बाद टीम के कप्तान मो. नबी ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए टीम की कप्तानी छोड़ दी। मो. नबी ने अपने कप्तानी छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर एक लिखे एक पत्र के जरिए किया।
मो. नबी की कप्तानी में इस टीम को सुपर 12 में खेले अपने पांच मैचों में से तीन में हार मिली थी जबकि दो मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था। दो मैच नहीं खेले जाने की वजह से अफगानिस्तान की टीम को 2 अंक अर्जित हुए थे और ये टीम अपने ग्रुप यानी ग्रुप ए में 2 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुए इस टूर्नामेंट में अपने सफर का समापन किया।
मो. नबी ने जो पत्र लिखा उसमें उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में हमारा सफर खत्म हुआ, लेकिन हमें ऐसा रिजल्ट मिला हो हमने या फिर हमारे फैंस ने उम्मीद नहीं की थी। हमें जो परिणाण प्राप्त हुए उससे आप जितने निराश और दुखी हुए हमने भी ऐसा ही महसूस किया। पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी उस तरह की नहीं रही है जो एक बड़े टूर्नामेंट के लिए पर्याप्त हो। मैं तुरंत प्रभाव से अपनी कप्तानी पद से इस्तीफा देता हूं और अपने देश के लिए आगे खेलता रहूंगा जैसी टीम मैनेजमेंट या टीम को जरूरत होगी। अफगानिस्तान टीम को सपोर्ट करने के लिए मैं अपने फैंस का धन्यवाद अदा करता हूं। आपने हमें उन मैचों में भी सपोर्ट किया जिसमें बारिश हुई और मैच नहीं खेला गया, लेकिन आप आए और मैच भी नहीं देख पाए।