मुख्यमंत्री ने विजय मनोहर तिवारी के नाम पर हरी झंडी दी, जिसके बाद नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए। नए कुलगुरु तिवारी वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सदस्य भी हैं और राज्य सूचना आयुक्त भी रह चुके हैं।
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) का नया कुलगुरु (कुलपति) विजय मनोहर तिवारी को बनाया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनकी नियुक्ति की है, जिसका आदेश जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को जारी किया। बता दें कि मुख्यमंत्री इस विश्वविद्यालय की महापरिषद के पदेन अध्यक्ष हैं। तिवारी के कार्यकाल की अवधि चार वर्ष रहेगी।