नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, रायपुर कलेक्टर ने किया मतदान, कई जगह EVM खराब, पोलिंग बूथ पर लगी कतार


रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मंगलवार को सुबह से प्रदेशभर में लोग बढ़ चढ़ कर मतदान कर रहे हैं. रायपुर के मतदान केंद्रों में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वही, कोई जगह पर मशीन खराबी की भी शिकायत मिल रही है, जिसकी वजह से अब तक मतदान शुरू नहीं हो सका है.

रायपुर कलेक्टर ने किया मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह ने सपत्नीक मतदान किया. वे सुबह ही फॉरेस्ट रेंज ऑफिस पंडरी स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. इस दौरान उन्होंने जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने वार्ड क्रमांक 49 रानी दुर्गावती वार्ड के प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में वोटिंग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया. राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड के पार्षद के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग किया. इस अवसर पर उनकी पत्नी डॉक्टर आभा सिंह, उनकी बेटी डॉ अदिति सिंह एवं दामाद डॉक्टर ए सशांक ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने सभी नागरिकों से मतदान करने का अपील किया और कहा कि मतदान अधिकार भी है और कर्तव्य भी है .

इस बीच कई बड़े नगर निगमों समेत कई नगर पालिकाओं के पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायत मिली है, जिसके चलते यहां मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारे लगी हैं. मामला रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी के कुछ मतदान केंद्रों से सामने आया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से ही वोटिंग शुरू हो चुकी हैं.

यहां हुई मशीन खराब

रायपुर नगर निगम के मौलाना अब्दुल वार्ड 45 के बूथ क्रमांक 670 जो सालेम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में बना है, वहां ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. इस पर काम किया जा रहा है. इसी तरह भाटागांव स्कूल के मतदान केन्द्र में में कुछ बूथों में ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी सामने आई है. जिससे यहां सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है. क्योंकि सुबह ही सब वोटिंग के लिए पहुंच गए थे.

बिलासपुर नगर निगम के हेमू नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 8 में भी ईवीएम मशीन में खराबी होने की बात सामने आई है, जिसके चलते यहां 8 बजकर 30 मिनट पर वोटिंग शुरू हो पाई, इसी तरह राजनांदगांव के लेबर कॉलोनी में बने प्यारेलाल स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर भी ईवीएम मशीन खराब होने से कुछ देर तक वोटिंग प्रभावित रही, जबकि जगदलपुर में भी एक जगह वोटिंग मीन खराब होने से वोटर्स की लंबी लाइन लग गई. हालांकि बताया जा रहा है कि जल्द ही मशीनों की खराबी ठीक कर ली गई है, ताकि मतदाताओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक चलेगी वोटिंग

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पांच बजे तक वोटिंग चलेगी, राज्य के 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका के अलावा 114 नगर पंचायतों में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. काउंटिंग यानि रिजल्ट 15 फरवरी को आएगा. इस बार भी छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी फाइट दिख रही है.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *