नवरात्र के शुरुआत ही दोपहिया व चार पहिया वाहनों की बिक्री में तेजी आई है। वहीं अष्टमी और नवमी के लिए अनेक लोगों ने एडवांस बुकिंग करा ली है। कंपनियां लोक-लुभावन आफर के साथ तरह-तरह की स्कीम दे रही हैं। नवरात्र से दीपावली तक एक महीने के त्योहारी सीजन में जिले का आटोमोबाइल कारोबार खूब चमकता है।
रायपुुर । त्योहारी सीजन की शुरुआत में ही ग्राहकों के रुझानों ने सुस्त पड़े आटोमोबाइल बाजार में अच्छे कारोबार की उम्मीदें जगा दी हैं। लोक-लुभावन आफर्स संजीवनी का काम कर रहे हैं। यही वजह है कि नवरात्र के शुरुआत ही दोपहिया व चार पहिया वाहनों की बिक्री में तेजी आई है। वहीं अष्टमी और नवमी के लिए अनेक लोगों ने एडवांस बुकिंग करा ली है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार चार पहिया वाहनों की बिक्री में 20 फीसद बढ़ोतरी हो सकती है।
नवरात्र से कारोबार ने गति पकड़ ली है। शोरूम संचालकों की मानें तो ग्राहकों के आटोमोबाइल बाजार की ओर बढ़ते रुझान से पिछले कुछ माह से सुस्त पड़े बाजार की भरपाई एक माह के त्योहारी सीजन में होने की उम्मीद है। कारोबारियों को इस माह 1400-1600 चार पहिया वाहन बिकने का अनुमान है।
परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, माह में 800 वाहन की बिक्री होती है, लेकिन इस बार यह बिक्री दोगुना होने की उम्मीद है। यह इसलिए भी कि कंपनियां लोक-लुभावन आफर के साथ तरह-तरह की स्कीम दे रही हैं। नवरात्र से दीपावली तक एक महीने के त्योहारी सीजन में जिले का आटोमोबाइल कारोबार खूब चमकता है। इसलिए दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन तक दोगुना से ज्यादा बिकने का अनुमान कारोबारी लगाए बैठे हैं।
नवरात्र के बाद धनतेरस और दिवाली पर भी आफर
आटोमोबाइल कारोबारी कहते हैं कि नवरात्र में कारों की डिलीवरी पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी होगी। लोगों ने सितंबर से ही कारों की बुकिंग शुरू कर दी थी, जिससे नवरात्र, धनतेरस और दीपावली के दौरान अच्छी बिक्री की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बढ़ती मांग को देखते हुए डीलर्स ने पर्याप्त स्टाक का प्रबंध किया है। इससे कुछ विशेष माडल्स को छोड़कर अन्य कारों पर लंबे समय तक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।
क्रेटा, ओरा की मांग ज्यादा, थार पर चल रही वेटिंग
क्रेटा, वेन्यू, ओरा, एल्काजार कारों की बुकिंग ज्यादा है। ग्राहक क्रेटा, ओरा को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ माडल पर वेटिंग चल रही है। थार, स्कार्पियो एन, स्कार्पियो क्लासिक पर कुछ समय की वेटिंग है। इन कार को लेने शोरूम पहुंच रहे ग्राहकों की बुकिंग की जा रही है। उनको जल्द ही कार की डिलीवरी का भरोसा दिलाया जा रहा है। नवरात्र की शुरूआत से लेकर अब तक करीब 600 कारों की बिक्री हो चुकी है।