CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 10 साल पहले इस समय नंवबर में 13 डिग्री था तापमान, लेकिन अभी पड़ रही गर्मी


रायपुर। मानसून की विदाई को एक माह बीत चुके हैं, लेकिन तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री तक ज्यादा है। राजधानी रायपुर के बीते 10 साल के आंकड़े देखें तो 10 नवंबर के आसपास पारा 13 से 17 डिग्री तक पहुंच जाता है।

नवंबर माह की रातें इस साल सबसे बीते वर्षों की अपेक्षा ज्यादा गर्म है। इस बार अभी तक पारा 20 से 24 के आसपास अटका हुआ है। नवंबर के दस दिन बीतने पर भी सर्दी का असर नहीं दिख रहा। लोग गुलाबी सर्दी तक के लिए तरस गए हैं।

 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में रायपुर समेत दुर्ग, सरगुजा और बिलासपुर संभाग में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। ठंड के जोर पकड़ने के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 नवंबर से उत्तरी हवाएं चलने से तापमान में लगभग 2 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ सकती है।

16 नवंबर से मौसम में बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक, 16 नवंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है, जिससे पर्वतीय इलाकों के मौसम में बदलाव आएगा। नवंबर के आखिरी तक ठंड का असर बढ़ेगा और पहाड़ों में बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *