Olympic Games Paris 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल, मनु भाकर ने जीता कांस्य, शूटिंग में मेडल दिलाने वाली पहली महिला


Paris Olympic Games 2024: मनु भाकर ने ओलंपिक में भारत को 12 साल बाद पदक दिलाया है। भारत को शूटिंग में आखिरी मेडल 2012 में मिला था। यह निशानेबाजी में भारत का 5वां मेडल है। राज्यवर्धन सिंह राठौड ने 2004 में सिल्वर, अभिनव बिंद्रा ने 2008 में स्वर्ण, 2012 में विजय कुमार ने चांदी और गगन नारंग ने कांस्य पदक जीता था।

नई दिल्ली। Paris Olympic Games 2024: पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय शूटर बन गई हैं। उन्होंने फाइनल में कुल 221.7 प्वाइंट्स जुटाए।

शुरुआत के पांच राउंड सीरीज के बाद मनु भाकर दूसरे स्थान पर थीं। वहीं, दूसरे पांच शॉट सीरीज के बाद भारतीय निशानेबाज तीसरे नंबर रही। वहीं, रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंच गई हैं। रमिता का फाइनल मैच सोमवार को होगा।

मनु भाकर का क्वालिफिकेशन राउंड

मनु भाकर 60 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में 580 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर रहीं। उन्होंने पहली सीरीज में 97, दूसरे में 97, तीसरे में 98, चौथे में 96, पांचवीं में 96 और छठी सीरीज में 96 अंक हासिल किए थे। महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रिदम सांगवान भी मैदान में थी, लेकिन उन्होंने निराश किया। सांगवान 573 अंकों के साथ 15वें पायदान पर रहीं।

निशानेबाजी में भारत के पदक विजेता

  • राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रजत पदक- एथेंस, 2004
  • अभिनव बिंद्रा, स्वर्ण पदक- बीजिंग ओलंपिक, 2008
  • गगन नारंग, ब्रॉन्ज मेडल- लंदन ओलंपिक, 2012
  • विजय कुमार, सिल्वर मेडल- लंदन ओलंपिक, 2012
  • मनु भाकर, ब्रॉन्ज मेडल- पेरिस ओलंपिक, 2024

पीएम मोदी ने मनु भाकर को मेडल जीतने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर को पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में मेडल जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। एक अविश्वसनीय उपलब्धि। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आपने शानदार प्रदर्शन से देश में उत्साह की लहर फैला दी है। आपकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गर्व से भर गया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *