जशपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर दौरे पर पहुंचे हैं. जशपुर पुलिस लाइन के हैलीपेड़ पहुंचने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का स्वागत किया. जेपी नड्डा बालाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद रणजीता स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करेंगे.
जशपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा:
भाजपा की परिवर्तन यात्रा पीएम मोदी के रायगढ़ जिले में विजय शंखनाद रैली के ठीक एक दिन बाद शुरू हो रही है. यह बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा है. इससे पहले 12 सितंबर को बीजेपी ने दंतेवाड़ा जिले से पहली परिवर्तन यात्रा निकाली थी. खास बात यह है कि परिवर्तन यात्रा के लिए भाजपा हाईटेक बस का उपयोग कर रही है.
भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शड्यूल:
बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा से शुरू हुई बीजेपी की पहली परिवर्तन यात्रा 16 दिनों में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों में 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जशपुर से शुरु हुई दूसरी यात्रा 13 दिनों में बिलासपुर और सरगुजा संभागों में 1,261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. दोनों यात्राओं के दौरान 84 सार्वजनिक बैठकें, 85 स्वागत सभाएं और सात रोड शो होंगे. 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2,989 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 28 सितंबर को बिलासपुर में यह दोनों यात्राएं समाप्त होंगी.