कोंडागांव: छत्तीसगढ़ी खेलों और परंपराओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। आदिम जाति कल्याण मंत्री मोहन मरकाम के द्वारा विकास नगर स्टेडियम में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारम्भ हुआ।
इसी कड़ी में कोण्डागांव में भी छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में मंत्री मोहन मरकाम ने गेड़ी दौड़ में बड़ा कमाल कर दिखाया।
दरअसल आयोजन के दौरान गेड़ी दौड़ में मंत्री मरकाम ने भी हिस्सा लिया। गेड़ी पर चढ़ते ही वे ऐसे दौड़े की सभी पीछे रह गए। उन्होंने तमाम प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ कर गेड़ी दौड़ में बाजी मारी।
इस दौरान रस्सा खींच भी रखा गया था जिसमें जनप्रतिनिधियों और शासकीय कर्मचारी और अधिकारी आमने–सामने। रस्सा खींच प्रतियोगिता में मंत्री की पत्नी को हार का सामना करना पड़ा।
आयोजन के दौरान मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि खेल-कूद में सब कुछ जायज है। साथ ही मंत्री लखमा ने स्थानीय व पारंपरिक खेलों को जिंदा रखने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।