Ravichandran Ashwin: पिता-पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के पांचवें गेंदबाज बने अश्विन, देखिए लिस्ट


IND vs WI Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने को मिला। आर. अश्विन की फिरकी में इंडीज के बल्लेबाज ऐसे उलझे कि पूरी टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। अश्विन ने रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी की।

ऐसे चला अश्विन का जादू

  • पारी के 13वें ओवर में अश्विन ने तेगनारायण को बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई।
  • तेगनारायण के बाद अश्विन ने कप्तान ब्रेथवेट को पवेलियन भेजा।
  • फिर अल्जारी जोसेफ और फिर अथानाजे को आउट कर 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए। यह कारनामा करने वाले वे भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए।
  • चाय काल के बाद अश्विन ने वार्रिकैन का शिकार किया।

इस तरह अश्विन टेस्ट में पिता और पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए। अश्विन ने 2011 में तेगनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपाल को भी आउट किया था। वह ये कारनामा करने वाले विश्व के पांचवें गेंदबाज हैं। उनसे पहले वसीम अकरम, इयान बाथम, मिशेल स्टार्क और साइमन हार्मर टेस्ट में पिता व पुत्र को आउट कर चुके हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले भारतीय गेंदबाज

  • 95: रविचंद्रन अश्विन
  • 94: अनिल कुंबले
  • 88: कपिल देव
  • 66: मोहम्मद शमी

700+ अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  • 953 विकेट: अनिल कुंबले
  • 707 विकेट: हरभजन सिंह
  • 700 विकेट: रविचंद्रन अश्विन

Most Five-Wicket Hauls In Tests

  • मुथैया मुरलीधरन: 67 बार
  • शेन वार्न: 37 बार
  • रिचर्ड हेडली: 36 बार
  • अनिल कुंबले: 35 बार
  • रंगना हरथ: 34 बार

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *