India vs West Indies, 2nd Test Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने इसके लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है और मुकेश कुमार को मौका दिया है। यानी इस टेस्ट मैच में मुकेश भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेलेंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि शार्दुल ठाकुर फिट नहीं है और मुकेश कुमार को डेब्यू करने जा रहे हैं।
मुकेश कुमार का करियर
राइट आर्म मीडिया फास्ट बॉलर मुकेश ने घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है। मुकेश ने 70 फर्स्ट क्लास पारियों में 149 विकेट झटके हैं। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। उन्होंने 6 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। मुकेश को आईपीएल के पिछले सीजन में खेलने का मौका मिला और वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे। मुकेश ने आईपीएल 2023 के 10 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।
प्लेइंग XI: वेस्टइंडीज
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल
प्लेइंग XI: भारत
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज