Share Market: फिच ने गिराई अमेरिका की रेटिंग, भारतीय बाजार में धड़ाम हुए तमाम शेयर


Share Market Crash: बुधवार को रेटिंग कंपनी फिच ने अमेरिका की रेटिंग कम कर दी है। इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा और बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 676.53 अंक यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 65,782.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 207.00 अंक यानी 1.05% की टूट के साथ 19,526.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को सभी सेक्टर लाल निशान पर चल रहे थे। खास तौर पर बैंक, मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयरों में काफी गिरावट दर्ज की गई।

क्यों आई भारी गिरावट?

दरअसल, रेटिंग एजेंसी फिच (Rating Agency Fitch) ने अमेरिका की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग रेटिंग AAA से घटाकर AA+ कर दिया है। पिछले 12 सालों में यह कटौती पहली बार की गई है। दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था की रेटिंग में हुए बदलाव के बाद भारतीय शेयर बाजार बुरी तरह गिर गया। इसकी वजह से निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। बता दें कि इससे पहले अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रेटिंग में 2011 में बदलाव किया गया था। तब भी कुछ आज की तरफ हाल देखने को मिला था। माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन युद्ध ने यूरोप के साथ-साथ अमेरिकी अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया है।

बाजार का हाल

बुधवार को निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के भी 12 में से 11 शेयरों में बिकवाली रही है। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे कमजोर होकर 82.58 पर बंद हुआ। विशेषज्ञों के मुताबिक ग्लोबल मार्केट के कमजोर रुझानों के चलते भारतीय बाजार में भी गिरावट आई और सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *