नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों हर महीने की पहली तारीख पर रसोई गैस के दामों की समीक्षा करती हैं। ताजा खबर है कि अगस्त महीने के लिए 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की गई है।
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम 99.75 रुपए कम हुए हैं। इसके बाद आज दिल्ली में यह सिलेंडर 1680 रुपए में मिलेगा।
घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं
वहीं घरेलू 14.2 किलो सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हाल के महीनों में तेल कंपनियों ने ऐसा ही किया है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम ऊपर-नीचे हुए हैं, लेकिन घरेलू सिलेंडर के दामों में परिवर्तन नहीं हुआ है।
इस साल जून में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद नई दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1,773 से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी। जून में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी। इससे पहले जून में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 83.50 रुपये कम की गई थी।