7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की देंगे सौगात


  1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेशवासियों को 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की देंगे सौगात
  2. कांग्रेस सरकार में पहली बार रायपुर आ रहे पीएम मोदी के साथ सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल
  3. छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ पांच केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

CG Pm Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई को छ्त्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी राज्य की राजधानी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के साथ छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल में कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में पांच केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ पांच केंद्रीय मंत्री शामिल हो रहे। प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर प्रवास को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा की पल-पल की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

पीएम मोदी के आमसभा में लोगों के लिए प्रतिबंधित रहेगी ये चीजें

प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर प्रवास के दौरान कार्यक्रम स्थल साइंस कालेज मैदान में आमजन को अपने साथ कई सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है। यह लेकर न जाएं : – बीड़ी, सिगरेट, तंबाखू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।- माचिस, लाइटर, लेजर लाइट इत्यादि अग्नि सामग्री।- चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, आलपिन, पेचकस, पलाश एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं।- पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री।- खाने पीेने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा थैला इत्यादि।

पीएम मोदी की सुरक्षा में जमीं से आसमान तक नजर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात जुलाई को रायपुर प्रवास को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। यहां छह लेयर में सुरक्षा लगाई गई है। पहले लेयर में एसपीजी के कमांडो मोर्चा संभालेंगे। इनकी संख्या लगभग 80 होगी। बम निरोधक दस्ता और एंटी सबोटाज की टीम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेगी। इनके अलावा एक आइजी, चार डीआइजी, 20 एसपी स्तर के अधिकारी, 50 डीएसपी और 150 इंस्पेक्टर भी हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *