Weather Update: अगले 5 दिनों तक देश भर में होगी झमाझम बारिश, जलभराव से परेशानी


Weather Update: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून का असर दिख रहा है। राजधानी दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी और पूर्वोत्तर के राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। IMD दिल्ली के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि जुलाई के महीने में सामान्य या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। विशेषकर मध्य भारत, दक्षिण भारत, उत्तर भारत और इसके आस-पास में बारिश होगी। वहीं पूर्वी भारत में उत्तर पूर्व राज्य के नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई। इसकी वजह से नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या देखी गई। ट्रैफिक पर भी इसका काफी असर पड़ा। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश की वजह से दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट भी जारी किया है।


यूपी में मानसून का असर

पूरे यूपी में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। कुछ जिलों में बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी छह जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के बजाए पूर्वी अंचलों में ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है। भारी बारिश की वजह से नोएडा और गाजियाबाद समेत यूपी के कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया और निचले इलाके डूब गये। नोएडा में शुक्रवार की शाम महामाया फ्लाईओवर पर भीषण जाम लग गया। करीब तीन किलोमीटर लंबे जाम की वजह से ड्राइवरों की परेशानी बढ़ गई।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *