रायपुर। Monsoon Offer on House Purchase: मानसूनी बौछार शुरू होने के साथ ही अब रियल एस्टेट कंपनियां भी उपभोक्ताओं को आकर्षक आफर देने में जुट गई है। इसके तहत ग्राहकों को प्रापर्टी बुकिंग पर आकर्षक छूट के साथ ही उनकी मनपसंद गाड़ी जीतने का भी मौका है। रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा इसके लिए लकी ड्रा आफर भी चलाया जा रहा है।
प्लाट व मकान की बुकिंग पर आकर्षक उपहार
रियल एस्टेट कंपनियों का कहना है कि उपभोक्ताओं के लिए अपने सपनों का आशियाना खरीदने का यह काफी अच्छा मौका है। आफर देने के साथ ही बिल्डरों द्वारा इन दिनों कम कीमत में अधिक से अधिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही प्लाट व मकान की बुकिंग पर आकर्षक उपहार भी दिया जा रहा है।
जानकारों का कहना है कि कंपनियों द्वारा ऐसी कोशिश की जा रही है कि उपभोक्ताओं के बजट में ही उन्हें अधिक से अधिक सुविधा मिल जाए। इन दिनों सर्वसुविधायुक्त प्लाट केवल छह लाख में उपलब्ध है। इसके साथ ही फ्लैट 16 लाख से शुरू है। क्रेडाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंघानिया ने कहा कि कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले आफर उपभोक्ताओं के फायदे के लिए है और इसका उन्हें अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए।
प्रिविलेज क्लब स्कीम
आकर्षक छूट व उपहार के साथ ही रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा प्रिविलेज क्लब स्कीम दी जा रही है। इस स्कीम के तहत पहली बार प्लाट, मकान खरीदने वाले ग्राहकों को और ज्यादा लाभ दियाजाएगा। इसके साथ ही महिला के नाम से प्रापर्टी होने पर उसे अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
सरिया भी हुआ सस्ता
इन दिनों भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट बनी हुई है। पिछले काफी दिनों से 63 से 65 हजार रुपये टन में बिक रहा सरिया इन दिनों रिटेल में ही 58 से 59 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा है। इसी प्रकार सीमेंट में रिटेल में 295 से 300 रुपये प्रति बैग बिक रही है और अगले महीने यानि एक जुलाई से इसकी कीमतों में 15 रुपये प्रति बैग तक की गिरावट और आ सकती है। इसके साथ ही ईंट व गिट्टी की कीमतें भी स्थिर है। ऐसे में अगर आप भवन निर्माण की भी सोच रहे है तो यह काफी अच्छा है।