भोपाल । गुजरात से राजस्थान पहुंचा चक्रवात बिपर्जय कमजोर पड़कर अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक यह उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से शनिवार को कई हिस्सों में हल्के बादल छाए। रविवार को इसका स्पष्ट प्रभाव दिखेगा। इससे ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ झमाझम वर्षा होने की संभावना है।
प्रदेश के शेष क्षेत्रों में भी बादल छाने के साथ छिटपुट बौछारें भी पड़ सकती हैं। उधर शनिवार को छिंदवाड़ा एवं बालाघाट में तीव्र लू चली, जबकि सिवनी, जबलपुर, दमोह, सीधी एवं रीवा में लू का सामान्य प्रभाव रहा। प्रदेश में सबसे अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान सीधी में दर्ज किया गया।
रविवार को भी सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं लू चल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ममता यादव ने बताया कि चक्रवात बिपर्जय मंद गति से उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है।
इसके प्रभाव से रविवार को भोपाल, धार, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, मुरैना, श्यौपुरकला, पन्ना एवं छतरपुर जिले में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बिपर्जय के राजस्थान से दक्षिण एवं दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाने की संभावना है। इसके असर से रविवार को राजस्थान की सीमा से लगे ग्वालियर, चंबल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है।