रायपुर, भारतीय जनता पार्टी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का एलान कर दिया है. साल 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विजयी रहे.
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ स्थित भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का एलान कर दिया है. पार्टी ने ब्रह्मानंद मेताम को प्रत्याशी बनाया है.
उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आचार संहिता लगने के कारण सभी होर्डिंग्स को हटा लिया गया है. इसके साथ ही धारा 144 भी लागू कर दी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी व कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला का कहना है कि भानुप्रतापपुर विधानसभा में धारा 144 लागू होने के साथ ही मतदान को संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. यहां 5 दिसंबर को मतदान होना है. नतीजा 8 दिसंबर को आएगा. बता दें 10 नवंबर से ही नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.