आईपीएल 2023 का ब्लॉकबस्टर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में CSK के कप्तान एमएस धोनी की फुर्ती और चतुराई देखने को मिली। धोनी ने शुभमन गिल को स्टंप आउट किया। रवींद्र जडेजा की बॉल पर शुभमन 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब सोशल मीडिया पर कैप्टन कूल की स्टंपिंग की चर्चा हो रही है।
एमएस धोनी ने उड़ाई गिल्लियां
सातवें ओवर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए। ओवर की आखिरी बॉल जडेजा ने फेंकी। इस गेंद पर शुभमन हिट करने की कोशिश की, लेकिन चूर गए। शुभमन पैर क्रीज से थोड़ा-सा बाहर निकला, तभी एमएस धोनी ने बिजली की तेजी से स्टंप की गिल्लियों को उड़ा दिया। शुभमन गिल 20 गेंदों में 39 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए।
शुभमन को 4 रन पर मिला जीवनदान
इससे पहले शुभमन गिल 4 रन पर थे। तब दीपक चाहर ने उनका कैच छोड़ दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के ओपनर्स ने शानदार ओपनिंग की। रिद्धिमान और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। बता दें आईपीएल का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाना था। रविवार को अहमादाबा में भारी बारिश हुई। जिससे फाइनल मैच रिजर्व डे पर खेला गया।