महंगे हुए मोबाइल टैरिफ प्लान, जानें किस प्लान में मिलेगा ज्यादा फायदा


Mobile Tariff Hike । टेलीकॉम उद्योग में हाल ही में टैरिफ तेजी से बढ़े हैं। ICICI सिक्योरिटीज ने हाल ही में इस पर रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने अपने पोस्टपेड बेस प्लान की कीमत को 50 फीसदी बढ़ाकर रु 299 (पहले रु 199 था) कर दिया है।’ रिपोर्ट ने यह भी बताया कि टेलीकॉम सेक्टर में जियो के आने बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि उद्योग जगत में पोस्टपेड बेस प्लान की कीमत बढ़ाई गई है। यहां हम आपको विभिन्न ऑपरेटरों के पोस्टपेड प्लान्स की तुलना करके बता रहे हैं, जो क्रिकेट के इस सीजन में आपके लिए फायदेमंद हो सकता है –

जियो के प्लान

– जियो के 3 प्लान हैं। इसका एंट्री प्लान, जिसकी कीमत पहले रु 199 थी, वह अब 299 रुपए हो चुकी है। इस प्लान के तहत ग्राहक को 30 GB प्रति माह के साथ जियो सिनेमा और जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

– जियो के 599 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलता है, इसमें जियो सिनेमा और जियो टीवी के अलावा कोई और ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता।

– जियो का सबसे अधिक कीमत वाला प्लान रु 1499 का है, जिसके साथ नेटफ्लिक्स और एमज़ॉन प्राइम मिलता है।

एयरटेल के प्लान

– एयरटेल में एंट्री प्लान रु 399 का है, जिसमें 40 जीबी डेटा कोटा और 200 जीबी तक डेटा रोल ओवर के फायदे मिलते हैं। इस प्लान में कोई ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं है।

– 499 रुपए के प्लान में 75 जीबी डेटा और 200 जीबी तक डेटा रोल ओवर के फायदे मिलते हैं। यह प्लान एमज़ॉन प्राइम और डिज़नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

VI का टैरिफ प्लान

– VI कंपनी 4 पोस्टपेड प्लान्स के साथ व्यापक रेंज लेकर आता है, जो अधिक डेटा एवं ओटीटी फायदों के साथ उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ मूल्य प्रदान करते हैं।

वी मैक्स 401 में 50 जीबी डेटा, 200 जीबी तक डेटा रोलओवर के फायदे मिलते हैं, साथ ही रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट टाईम फ्री अनलिमिटड डेटा तथा सोनी लिव, Zee5 एवं VI मुवीज़, & टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

– VI 501 प्लान में 90 जीबी डेटा कोटा, 200 जीबी तक डेटा रोलओवर के फायदे रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड फ्री डेटा तथा 4 ओटीटी सब्सक्रिप्शन्स- एमज़ॉन प्राइम, डिज़नी प्लस हॉटस्टार, ज़ी 5 और वी मुवीज़ एण्ड टीवी के फायदे मिलते है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *