रायपुर मेडिकल कालेज में फोरेंसिक की पांच समेत 150 पीजी सीटों पर होंगे प्रवेश, एनएमसी ने दी अनुमति


Raipur News पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में फोरेंसिक मेडिसिन एंड टाक्सीकोलाजी (एफएमटी) विभाग को पांच एमडी सीटों के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन से लेटर आफ इंटेंट (एलओआइ) के जरिए अनुमति मिली है। इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2023-24 से फोरेंसिक की पांच समेत 150 सीटों पर प्रवेश होगा।

मेडिकल कालेज के एनएमसी सेल के चेयरमैन डा. अरविन्द नेरल ने बताया कि एनएमसी की टीम ने पांच जनवरी 2023 को फोरेंसिक मेडिसिन विभाग का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में फैकल्टी, उनके अनुभव, शोध प्रकाशन, शिक्षण सुविधाएं और उपलब्ध अधोसंरचना संतोषजनक एवं निर्धारित मापदंडों के पाए जाने पर एनएमसी ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की। शासन से इस पाठ्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और प्रवेशित विद्यार्थियों को नियमानुसार छात्रवृत्ति मुहैया कराने की स्वीकृति दी जाएगी। इस आधार पर लेटर आफ परमिशन (एलओपी) प्राप्त होगा। इस पाठ्यक्रम के प्रारंभ होने से फारेंसिक मेडिसिन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की लंबे समय से की जा रही कोशिश कामयाब हुई है।

सभी विभागों में एमडी की सीटें

मेडिकल कालेज की डीन डा. तृप्ति नागरिया ने बताया कि अब सभी 21 विभागों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (एमडी, एमएस) में प्रवेश सीटों की संख्या 150 हो गई है। यह प्रदेश के किसी भी मेडिकल कालेज में स्नातकोत्तर की सर्वाधिक सीटें हैं। इसके साथ ही इसी शैक्षणिक सत्र से एमबीबीएस की 200 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए अनुपातिक सीटें मिलने पर यह संख्या 240 हो जाएगी। इसके अलावा न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और पीडियाट्रिक सर्जरी में सुपरस्पेशियलिटी पाठ्यक्रम एमसीएच के लिए भी छह सीटें उपलब्ध है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *