IND vs PAK WC 2023: इस साल के आखिरी में भारत में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होना, लेकिन भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, पाकिस्तान की टीम भारत आकर मैच खेलेगी या नहीं, अभी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। हालांकि पाकिस्तान की टीम आई तो भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है।
अहमदाबाद कर सकता है भारत-पाक मैच की मेजबानी
जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की मेजबानी कर सकता है। यह दोनों टीमों के बीच भारतीय जमीन पर 2016 के बाद पहला मुकाबला होगा। अहमदाबाद के इस स्टेडियम की क्षमता एक लाख है और यह देश का सबसे बड़ा स्टेडियम है।
बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया है कि इस हाई-वोल्टेज मैच की मेजबानी अहमदाबाद करे। बीसीसीआइ ने हालांकि अब तक विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है और समझा जाता है कि आईपीएल के खत्म होने बाद इसका कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
अगर सबकुछ ठीक रहा तो वनडे विश्वकप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी और इसके मुकाबले नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु, मोहाली और धर्मशाला में खेले जाएंगे। इसके अलावा अहमदाबाद एकमात्र आयोजन स्थल होगा जहां टीम इंडिया दो मैच खेलेगी।
इंग्लैंड की तेज गेंदबाज ब्रंट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
इस बीच, इंग्लिश महिला क्रिकेट की सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक कैथरीन स्काइवर-ब्रंट ने शुक्रवार को 19 वर्ष के लंबे करियर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। वह अपने करियर में तीन बार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। 2004 में इंग्लैंड के लिए पदार्पण करने वाली 37 वर्षीय स्काइवर-ब्रंट ने फरवरी में न्यूलैंड्स में टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपने 267 अंतरराष्ट्रीय मैचों के करियर का अंतिम मैच खेला था।