GT vs LSG Head To Head: आईपीएल के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे। यह मैच आज (रविवार) दोपहर 3.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पहले मैच में GT ने LSG को 7 रन से हराया था। इस हार का बदला लेने के लिए लखनऊ की टीम मैदान में उतरेगी।
क्रुणाल पांड्या संभालेंगे टीम की कमान
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चोट के कारण आगे के IPL मैच नहीं खेलेंगे। अब उनकी जगह टीम की कमान क्रुणाल पांड्या को सौंपी गई है। आज का मुकाबला पांड्या ब्रदर्स को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करेगा। मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर पांड्या ब्रदर्स ट्रेंड कर रहा है।
अंक तालिका में शीर्ष पर गुजरात
दोनों टीम अंक तालिका के टॉप 4 में हैं। गुजरात 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, लखनऊ 11 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। GT प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है। अब चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस टॉप 3 की रेस में हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी तीन टीमें प्लेऑफ में जगह बनाती हैं।
गुजरात बनाम लखनऊ हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात और लखनऊ IPL में तीन बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इन सभी मुकाबलों को गुजरात ने जीता है।
कहां देखें मैच का लाइव प्रसारण
गुजरात और लखनऊ के बीच मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। टॉस आधा घंटा पहले किया जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगी।