जगदलपुर। मध्य प्रदेश में बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कदला के जंगल में शनिवार तड़के हाक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें जवानों ने दो हार्डकोर नक्सली महिलाओं को मार गिराया। इन नक्सली महिलाओं पर 14-14 लाख रुपयों का इनाम घोषित था। दोनों पर मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में 26 मामले दर्ज हैं। दोनों छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की रहने वाली थीं।
आइजी बालाघाट (रेंज) संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि 20-22 हथियारबंद नक्सली राशन लेने कदला गांव आ रहे हैं। हाक फोर्स, सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल ने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर घने जंगल में घेरांबदी की और नक्सलियों को समर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। दो घंटे चली मुठभेड़ में करीब 400 गोलियां चलीं। इसमें अनुमान के मुताबिक नक्सलियों ने 250 व पुलिस ने 150 गोलियां चलाईं। इसमें विस्तार दलम की सक्रिय सदस्य सुनीता और सरिता की मौत हो गई।
सुनीता छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार के ग्राम जोनागुडेम की रहने वाली थी। उस पर मध्य प्रदेश के बालाघाट में 10 और छत्तीसगढ़ में पांच मामले दर्ज थे। इसी प्रकार सरिता सुकमा जिले के ग्राम नागराम गांव की निवासी थी। उस पर बालाघाट में नौ और छत्तीसगढ़ में दो मामले दर्ज थे। मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के भी घायल हो सकते हैं, लेकिन वह भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने श्री नाट थ्री की दो राइफल व रोजमर्रा का सामान बरामद किया है। मुठभेड़ के बाद फोर्स के 200 जवानों ने तलाशी ली। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश जारी कर पुलिस को बधाई दी।