कोवैक्सीन की 5 करोड़ खुराक बर्बाद होने की कगार पर : भारत बायोटेक


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बाद भारी तबाही के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारत बायोटेक द्वारा टीके विकसित कर ली गई और टीकाकरण अभियान चलाया गया। टीकाकरण अभियान के कारण ही लाखों लोगों की जान बच गई। अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है लेकिन पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है और कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है। वैक्सीन के दो टीके लगने के बाद भी इम्युनिटी में कमी महसूस की जा रही है जिसके लिए बूस्टर डोज की आवश्यकता है, लेकिन बूस्टर डोज के प्रति लोगों का रूझान नहीं है इस वजह से वैक्सीन की मांग में कमी आई है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारत बायोटेक के पास उसके covid-19 टीके की करीब पांच करोड़ खुराक रखी हैं जिनकी इस्तेमाल करने की समयसीमा अगले साल की शुरुआत में खत्म हो जाएगी और कम मांग के कारण इनका कोई खरीददार नहीं है। कंपनी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। टीके की मांग कम होने के कारण भारत बायोटेक ने इस साल की शुरुआत में दो खुराक वाले कोवैक्सीन टीके का उत्पादन रोक दिया था। हालांकि, इसने 2021 के अंत तक एक अरब खुराकों का उत्पादन कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि भारत बायोटेक के पास थोक में कोवैक्सीन की 20 करोड़ से अधिक खुराक हैं और शीशियों में तकरीबन पांच करोड़ खुराक इस्तेमाल के लिए तैयार हैं।

टीके की मांग कम होने के कारण इस साल की शुरुआत में सात महीने पहले कोवैक्सीन का उत्पादन रोक दिया गया था।” उन्होंने कहा कि शीशियों में कोवैक्सीन की खुराकों को इस्तेमाल करने की समयसीमा 2023 की शुरुआत में खत्म होनी है जिससे कंपनी को घाटा होगा। बहरहाल, अभी यह पता नहीं चला है कि अगले साल पांच करोड़ खुराकों के बेकार होने से भारत बायोटेक को कितना नुकसान होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में शनिवार को  covid-19 के 1,082 नए मामले आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 15,200 रह गई। देशव्यापी covid-19 टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

दुनियाभर में संक्रमण की दर कम होने के कारण कोवैक्सीन के निर्यात पर बेहद खराब असर पड़ा है। सूत्रों ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर अब covid-19 को खतरा नहीं माना जा रहा है।” विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने इस साल अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र की खरीद एजेंसियों के जरिए कोवैक्सीन की आपूर्ति निलंबित करने की पुष्टि की थी और इस टीके का इस्तेमाल कर रहे देशों को उचित कार्रवाई करने की सिफारिश की थी। वर्ष 2021 में  covid-19 संक्रमण जब चरम पर था तो ब्राजील सरकार ने एक विवाद के बाद कोवैक्सीन की दो करोड़ खुराक के आयात के अपने फैसले को निलंबित कर दिया था।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *