Covid-19 Updates: तेजी के बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 10,093 नए मामले, 19 की मौत


Corona Update: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। एक बार फिर से टेंशन बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन दिनों नए संक्रमित मरीजों की संख्या औसतन 10,000 से ज्यादा आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,093 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अलग-अलग राज्यों से कुल 19 मौतों की जानकारी मिली है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 57,542 हो गई है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 660 नये मामले दर्ज के गए है। इस दौरान 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

बढ़ रही है संख्या

देश में रोजाना संक्रमण की दर भी 5.61 फीसदी हो गई है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.78 फीसदी है। देश में पिछले 24 घंटे में 19 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। अब तक कुल 5,31,114 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। वहीं रिकवरी की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 6,248 लोग ठीक भी हुए हैं। रिकवरी रेट अभी 98.68 फीसदी है।

नये मामलों में गिरावट

देश में शनिवार को 10753 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 27 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि कल के मुकाबले आज नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। दो दिन पहले यानी शुक्रवार को 11,109 मामले सामने आए थे।बता दें कि Covid-19 के बढ़ते केस को देखते हुए केरल सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है, राजस्‍थान के राज्यपाल भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *