यह बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ’मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने एमपी के सीएम से घायलों के समुचित उपचार व उत्तर प्रदेश निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को प्रदेश तक पहुंचाने के लिए बात की. प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को ₹02-02 लाख व गंभीर घायलों को ₹50-50 हजार सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं.
पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक मदद का किया ऐलान
इस घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि, ’मध्य प्रदेश के रीवा में नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री ने बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा.
हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी बस
रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि, रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की टक्कर में 14 की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हैं. हादसे में घायल 40 लोगों में से 20 को प्रयागराज (यूपी) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. बस में सवार सभी लोग कथित तौर पर यूपी के रहने वाले हैं.