Anil Antony Joins BJP: दिग्गज कांग्रेसी नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल


Anil Antony Joins BJP: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। अनिल केरल के बीजेपी अध्यक्ष के सुंदरम के साथ पार्टी के कार्यालय पहुंचे थे। कांग्रेस के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है। अनिल एंटनी ने 2002 के गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी। तभी से उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वी मुरलीधरन मौजूद थे। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उनका बीजेपी में स्वागत करते हुए कहा कि अनिल एंटनी एक बहुआयामी व्यक्तित्व हैं।

जानिए कौन हैं अनिल एंटनी

अनिल एंटनी ने साल 2000 में तिरुवनंतपुरम से बीटेक की डिग्री लेने के बाद स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री हासिल की। साल 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी राजनीति में एंट्री हुई। वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उन्होंने केरल में कांग्रेस का डिजिटल मीडिया कॉर्डिनेटर बनाया गया था। हाल ही में गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी डॉक्युमेंट्री को लेकर अनिल ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था इससे हमारी संप्रभुता कमजोर होगी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस सके दिग्गज नेता जयराम रमेश पर भी निशाना साधा। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस में परिवारवाद का मुद्दा उठाया।

कांग्रेस को झटका

अनिल, केरल से कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे हैं। उनके पिता कांग्रेस सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद एके एंटनी को ही मंथन की जिम्मेदारी मिली थी और इनकी तैयार की गई रिपोर्ट को एके एंटनी रिपोर्ट कहा गया था। बीते साल कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के दौरान भी एके एंटनी का नाम सामने आया था। वैसे, अनिल को लेकर कहा जाता है कि वह कभी भी मुख्यधारा की राजनीति का हिस्सा नहीं रहे। साथ ही उन्हें तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर का भी काफी करीबी माना जाता है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *