छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर सीएम ने दी प्रदेश की जनता को नई सौगात, अब घर बैठे एक कॉल पर बनेगा आधार कार्ड


रायपुर:  छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर आज 1 नवंबर को सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को नई सौगात दी है। इस नई सौगात के चलते प्रदेश की जनता को काफी राहत मिलने वाली है। सीएम भूपेश बघेल ने स्थापना दिवस के अवसर पर जनता को बधाई दी साथ ही आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा एलान किया है। जिसमे सीएम ने कहा कि 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड अब एक कॉल पर घर बैठे बनेगा। जिसके लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री मितान योजना की सफलता को देखते हुये सीएम ने इस योजना में एक और नई सेवा जोड़ी गई। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने हेल्प लाइन नंबर 14545 जारी किया है। जिसमे संपर्क कर के आप अपने सुविधा के अनुसार आधार कार्ड बनवा सकते है।

नई योजना के चलते सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी

इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा सभी सरकारी सेवाओं को नागरिकों के घर तक पहुंचाया जाएगा। नागरिक जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि जैसे दस्तावेज घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। अब प्रदेश के नागरिकों को कोई भी दस्तावेज बनवाने के लिए आपने ब्लॉक नगर निगम परिषद, तहसील या अन्य सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार उनके घर तक सरकारी योजनाएं पहुंचाएगी। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सहायक मित्रों को तैनात किया जाएगा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *