DC vs GT: गुजरात टाइटन्स ने 6 विकेट से दर्ज की जीत, दिल्ली कैपिटल्स की करारी शिकस्त


IPL 2023, DC vs GT: आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने दूसरी जीत दर्ज करते दुए दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाये। जवाब में गुजरात की टीम ने 4 विकेट खोकर 18वें ओवर में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। गुजरात की ओर से साईं सुदर्शन ने नाबाद 62 रन बनाये और टीम को जीत दिलाई। उनके अलावा विजय शंकर और डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत में अहम योगदान दिया।

दिल्ली की पारी

दिल्ली टीम की ओर से सबसे ज्यादा 36 रन कप्तान डेविड वार्नर ने बनाये। उनके अलावा अक्षर पटेल नें 36 रनों का और सरफराज खान ने 30 रनों का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ की तेज गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके और लगातार आउट होते रहे। गुजरात टाइटन्स की ओर से मोहम्मद शमी और राशि खान ने 3-3 विकेट लिए, जबकि जोसेफ ने 2 विकेट झटके।

टीम में बदलाव

गुजरात की टीम में विजय की जगह पर साईं सुदर्शन को शामिल किया गया। दोनों ही टीमों के लिए अच्छी बात ये रही कि अब साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। दिल्ली की टीम ने जहां एनरिक नॉर्खिया को मौका दिया, तो गुजरात की टीम में डेविड मिलर को शामिल किया गया। दिल्ली की टीम में पॉवेल की जगह अभिषेक पॉरेल को मौका दिया गया।

प्लेइंग XI

गुजरात टाइटन्स

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, जोश लिटिल, अल्ज़ीरी जोसेफ़, यश दयाल, मोहम्मद शमी

दिल्ली कैपिटल्स

डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, राइली रुसो, सरफ़राज़ ख़ान, अमन ख़ान, अभिषेक पॉरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अनरिख़ नॉर्खिए, मुकेश कुमार

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *