रेलवे प्लेटफॉर्म पर खुला भारत का पहला “ट्रांस टी स्टॉल”, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर की तस्वीर


Trans Tea Stall: ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने असम के गुवाहाटी में रेलवे स्टेशन पर एक टी स्टॉल खोला है।

असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन में ट्रांसजेंडर (Transgender) समुदाय ने एक टी स्टॉल खोला है। इसे प्लेटफॉर्म पर खोला गया देश का पहला ट्रांस टी स्टॉल (Trans Tea Stall) बताया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को एक सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ”गुवाहाटी रेलवे स्टेशन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर भारत का पहला ट्रांस टी स्टॉल.”

रेलवे मंत्री ने शेयर की तस्वीरें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टॉल की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। यह टी स्टॉल ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन (All Assam Transgender Association) के संरक्षण में शुरू किया गया है। ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद 25 दिसंबर 2015 को इस एसोसिएशन का गठन किया गया था। समुदाय के लोगों की आजीविका, अधिकारों और सम्मान के लिए इस संस्था की स्थापना की गई थी।

कैसा है ट्रांस टी स्टॉल

ट्रांस टी स्टॉल रेलवे स्टेशन के अन्य स्टॉल्स की तरह ही है। बस फर्क यही है कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग ही इसका संचालन करेंगे। स्टॉल में चाय के अलावा, खाने-पीने की अन्य चीजें जैसे कि स्नैक्स (चिप्स, बिस्किट, नमकीन आदि), पानी की बोतल, पैकेज्ड जूस जैसी चीजें खरीद सकते हैं. इस स्टॉल की सामने आई तस्वीरों में स्टॉल में कोल्ड ड्रिंक्स भी दिख रही हैं.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

ट्रांस टी स्टॉल वाले रेल मंत्री के सोशल मीडिया पोस्ट पर खासे रिएक्शन भी आ रहे हैं. रवि रनवीरा नाम के एक यूजर ने लिखा, ”उम्मीद है कि यहां बढ़िया से बढ़िया चाय मिले क्योंकि ‘खराब से खराब चाय’ ने रेलवे को बदनाम कर रखा है। वैसे इस स्टॉल के लिए ट्रांस टीम को बधाई और शुभकामनाएं। गुवाहटी गए तो जरूर पिएंगे यहां की चाय, गरमा गरम चाय…।” एडवोकेट आशुतोष जे दुबे नाम के एक यूजर ने लिखा, ”इस ऐतिहासिक प्रतिष्ठान के उद्घाटन की हार्दिक बधाई. ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए समानता और समावेशिता की लड़ाई में यह एक अहम मील का पत्थर है!”

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *