रायपुर. प्रदेश की प्रसिद्ध इंडस्ट्रियलिस्ट और सिंपलैक्स कास्टिंग्स की एमडी संगीता केतन शाह ने मंगलवार को राजधानी रायपुर में भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और उनके समर्थक मौजूद थे.
संगीता केतन शाह छत्तीसगढ़ की 50 साल पुरानी और बड़ी कंपनी सिंपलेक्स कास्टिंग की प्रबंध निदेशक हैं. फाउंड्री, फेब्रिकेशन और मशीनिंग उद्योग में उनका 20 साल का अनुभव है. सीएसआर गतिविधियों के साथ साथ कई समितियों के माध्यम से महिलाओं को आगे लाने और समाज सेवा से जुड़ी हुई हैं.
वे बेरोजगार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए काम कर रही हैं. युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने के लिए कॉइन मीडिया का संचालन कर रही हैं. दिव्यांग बच्चों का संघ बनाकर उनके विकास और रोजगार दिलाने के लिए काम कर रही हैं. अपनी प्रतिभा और सामाजिक गतिविधियों के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुकी हैं.
इंडस्ट्री और व्यापार से जुड़े कई समिट और कॉन्क्लेव का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
भाजपा ज्वॉइन करने के बाद मीडिया से बातचीत में श्रीमती शाह ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से प्रेरित होकर और भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर बड़े स्तर पर समाज सेवा और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए सक्रिय रूप से राजनीति से जुड़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भारत पूरे विश्व में बड़ी शक्ति बनकर उभरा है. आज दुनिया के शक्तिशाली देश भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं. कोविड मैनेजमेंट हो या वैश्विक मंदी के दौर में देश की अर्थ व्यवस्था को संभालने की बात हो, हर मोर्चे पर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश अटल होकर खड़ा है और हर चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है.