SBI Amrit Kalash: एफडी योजना के तहत ग्रहकों को 7.10 फीसदी ब्याज देगा। सीनियर सिटीजन को इसके तहत 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है। साथ ही नई रिटेल एफडी स्कीम भी पेश की है। इसका नाम अमृत कलश जमा योजना है। SBI इस एफडी योजना के तहत ग्रहकों को 7.10 फीसदी ब्याज देगा। इसके अलावा सीनियर सिटीजन को इसके तहत 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
31 मार्च तक निवेश के अवसर
अमृत काल जमा योजना 15 फरवरी 2023 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह स्कीम 31 मार्च 2023 तक वैध रहेगी। नई योजना 400 दिनों के भीतर मैच्योर हो जाएगी। इस योजना के तहत आपको 400 दिनों के लिए निवेश करना होगा। एक लाख रुपये का निवेश करने पर सालाना 8,017 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज के रूप में 8,600 रुपये मिलेंगे।
SBI ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाई
पिछले महीने स्टेट बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को 5 बेसिस प्वाइंट से बढ़ाकर 25 बेसिस प्वाइंट कर दिया था। नई ब्याज दर 15 फरवरी 2023 से लागू है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर सामान्य निवेशकों को दी जाने वाली दर से 25 आधार अंक अधिक है। एसबीआई ने FD पर दो से तीन साल के लिए ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है।
एफडी पर कितना मिलेगा ब्याज
SBI ने 3 से 10 साल की एफडी स्कीम पर ब्याज दरों को 6.50 फीसदी कर दिया है। 7 से 45 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 46 से 179 दिनों वाली स्कीम के लिए नई ब्याज दर 4.05 फीसदी है। वहीं, 180-210 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 5.25 फीसदी है। इसके अलावा, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5.75 फीसदी वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा।