जगदलपुर। जिले में नक्सलियों ने अपहरण कर एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। कोंडागांव के पुगारपाल थाना क्षेत्र के तुमड़ीपारा खासपारा में रहने वाले 6 ग्रामीणों को नक्सली बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। जहां से 4 ग्रामीणों को छोड़ने के बाद 2 ग्रामीणों को अपने साथ जंगल ले गए। एक ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकला, लेकिन एक ग्रामीण की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। ग्रामीण की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
शनिवार की शाम को थाना से करीब 6 किमी दूर तुमड़ीपाल खासपारा में जात्रा चल रहा था। जिसमें गांव के लोग शामिल होने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान करीब 5 बजे के लगभग वर्दीधारी नक्सली जात्रा में पहुंचे। जिनके पास पिस्टल रखा हुआ था, नक्सलियों ने मौके से बारहमासी नाग, सोनार यादव, गणेश के अलावा अन्य 3 लोगों को अपने साथ जंगल ले गए। बाद में 4 लोगों को छोड़ दिया गया।
नक्सली अपने साथ सोनार व बारहमासी को अपने साथ जंगल की ओर ले गए, लेकिन सोनार नक्सलियों को चकमा देकर वहां से भाग निकला। नक्सलियों ने बारहमासी को अपने साथ ले गए, जहां रात करीब 1 बजे के लगभग ग्रामीण को डंडे से पिटाई करने के साथ ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद रात को ही नक्सलियों ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को परिजनों को सुपुर्द करते करते हुए कुछ पर्चा फेंके हैं।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रात को ही पुलिस को दे दी। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या क्यों की है, इस बात की जांच की जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि नक्सलियों के शक था कि ग्रामीण पुलिस मुखबिर बन गए हैं। इस घटना के बाद से गांव व परिवार में दहशत है।